सेमीनार


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में 4 मई 2011 को एक संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसका विषय था " हिंदी भाषा और न्यू मीडिया : संभावनाएं और चुनौतियांहिंदी ब्लॉगिंग के चर्चित ब्लॉगर आदरणीय श्री ललित शर्मा जी और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के निदेशक डॉ० कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में यह संगोष्ठी संपन्न हुई . हिंदी ब्लॉगिंग और न्यू मीडिया को लेकर देश में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली यह पहली संगोष्ठी थी . इस संगोष्ठी के संयोजन का जिम्मा मैंने ( केवल राम ) संभाला था और पत्रकारिता विभाग के श्री जयप्रकाश जी ने इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया . इस संगोष्ठी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया लेकिन हिंदी , अंग्रेजी और पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाईसंगोष्ठी की विस्तृत रिपोर्ट आप इन लिंक्स पर देख सकते हैं :-   चलते-चलते पर , ललित जी के ब्लॉग पर :   पहली रिपोर्ट , दूसरी रिपोर्ट  …..!


                                                                       सेमीनार के कुछ चित्र 




































3 टिप्‍पणियां:

  1. भुली बिसरी एक कहानी,
    अब आई के याद पुरानी।

    याद दिलाने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह बताइये अभी ये पोस्ट देखी पढी तो पता चला इस सुन्दर आयोजन का | आप निसंदेह बधाई के पात्र हैं आपसे संवाद में अक्सर कोइ नई बात सूझ जाती है देखिये यकायक ही लगा ये आईडिया भी काम करेगा , पुरानी पोस्टों पर यकायक कमेंट आने से शायद सोई हुई ब्लॉग्गिंग फिर जाग उठे ..इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन होते रहना चाहिए ..

    जवाब देंहटाएं

जब भी आप आओ , मुझे सुझाब जरुर दो.
कुछ कह कर बात ऐसी,मुझे ख्वाब जरुर दो.
ताकि मैं आगे बढ सकूँ........केवल राम.