28 अक्तूबर 2011

मोहब्बत और जुदाई

54 टिप्‍पणियां:
याद 
जब मोहब्बत की
दिल को सोंप दिया तुम्हें , सहज ही
और तब तुमने कहा ......
"बहुत याद आते हो तुम"
एक अजीब सा अहसास हुआ
आज जब जिन्दगी वीरान हो गयी
तुम्हारी याद तडपाती है
तुम तो हमेशा याद  रहते हो
लेकिन ...........!
एक अरसा हो गया
खुद को याद किये .
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

जुदाई 

हम और तुम
जब बंध रहे थे
जीवन के उस अप्रतिम रिश्ते में
किसने तोड़ी  वह डोर ??
जिससे हम और तुम बंधे थे
अब जुदा हैं.....
साथ होते हुए भी 
xxxxxxxxxxxxxxxx

 मोहब्बत

तन्हाई में 
या भीड़ में
तुम यह ख्याल रखना
जब भी तुम्हारे हांथों की
खनकेगी वह कांच की चूड़ियाँ
समझ लेना
आज भी ...........
बेपनाह मोहब्बत है दिल में
तुम्हारे लिए .                                                    

23 अक्तूबर 2011

यादें और दर्द

48 टिप्‍पणियां:
तन्हाई 

मैंने तन्हाई में
तुम्हें भूलने की कोशिश की
पर जब मैं ......
अचेत अवस्था में तुमसे रूबरू हुआ
तो गहरे में उतरकर मैंने
महसूस किया कि
मेरी रूह हो गयी हो तुम
और .....
तुम्हारी यादें मेरा जीवन !
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

राहें 

आज जब जुदा हैं हम
एक - दुसरे को लाख चाहते हुए
जल रहें हैं विरह में
बेइन्तहा मोहब्बत करते हुए
मिलन की आस नहीं ,
और दूर जाना रास नहीं
तो ............!
क्योँ न हम
राधा - कृष्ण हो जाएँ  ?
xxxxxxxxxxxxxxxxxx

निशानी 

मेरे पिछले जन्मदिन पर
जो पैमाना तुमने
मुझे उपहार में दिया था
कल रात जाम पीते वक़्त
वह छलक कर टूट गया
उस टूटे पैमाने के कांच को
सहेजते वक़्त ,
कट गयी मेरी तर्जनी
और रक्त की हर बूंद में
देखा मैंने तुम्हारे प्यार का अक्स
फिर ...उस दर्द भरे घाव पर
नमक घिस कर
मैंने महसूस किया
कि इस दर्द से तो बेहतर है
तुम्हारे दिए हुए दर्द....
तुम्हारे होने की निशानी के लिए  !