23 अक्तूबर 2011

यादें और दर्द

तन्हाई 

मैंने तन्हाई में
तुम्हें भूलने की कोशिश की
पर जब मैं ......
अचेत अवस्था में तुमसे रूबरू हुआ
तो गहरे में उतरकर मैंने
महसूस किया कि
मेरी रूह हो गयी हो तुम
और .....
तुम्हारी यादें मेरा जीवन !
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

राहें 

आज जब जुदा हैं हम
एक - दुसरे को लाख चाहते हुए
जल रहें हैं विरह में
बेइन्तहा मोहब्बत करते हुए
मिलन की आस नहीं ,
और दूर जाना रास नहीं
तो ............!
क्योँ न हम
राधा - कृष्ण हो जाएँ  ?
xxxxxxxxxxxxxxxxxx

निशानी 

मेरे पिछले जन्मदिन पर
जो पैमाना तुमने
मुझे उपहार में दिया था
कल रात जाम पीते वक़्त
वह छलक कर टूट गया
उस टूटे पैमाने के कांच को
सहेजते वक़्त ,
कट गयी मेरी तर्जनी
और रक्त की हर बूंद में
देखा मैंने तुम्हारे प्यार का अक्स
फिर ...उस दर्द भरे घाव पर
नमक घिस कर
मैंने महसूस किया
कि इस दर्द से तो बेहतर है
तुम्हारे दिए हुए दर्द....
तुम्हारे होने की निशानी के लिए  !                               

48 टिप्‍पणियां:

  1. सभी क्षणिकाएं एक से बढ़ कर एक पर हमें तो पहली वाली भा गयी ....मन फ्रेश हो गया

    जवाब देंहटाएं
  2. जल रहें हैं विरह में
    बेइन्तहा मोहब्बत करते हुए
    मिलन की आस नहीं ,
    और दूर जाना रास नहीं
    तो ............!
    क्योँ न हम
    राधा - कृष्ण हो जाएँ !
    क्या बात है केवल जी....क्योँ न हम राधा कृष्ण हो जाएँ ......बहुत सुन्दर...!

    जवाब देंहटाएं
  3. क्योँ न हम
    राधा - कृष्ण हो जाएँ !

    अद्भुत भाव।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर क्षणिकाएँ प्रस्तुत की हैं आपने!
    दीपावली की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  5. दर्द का मजा तो वही जाने
    जिसे लगी हो मजा लेने की

    :)))

    जवाब देंहटाएं
  6. waah...
    bahut khoob...
    aaj to wakai aapne dard uker diya pannon par...
    kuch khas jab chubhta tab aise hi riste hain shabd...
    radh-krishna" waah...

    जवाब देंहटाएं
  7. यादे और दर्द बखूबी इन पंक्तियों में नज़र आता है.... बेहतरीन प्रस्तुती.....

    जवाब देंहटाएं
  8. और दर्द से बेहतर है तेरा दिया दर्द,
    मुश्किल तो यह है कि लाइलाज़ है !

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी क्षणिकाएं एक से बढ़ कर एक !
    केवल जी, बहुत सुन्दर...!

    जवाब देंहटाएं
  10. सुंदर क्षणिकायें.विरह में प्रेम का सकारात्मक भाव मन को छू गया.

    जवाब देंहटाएं
  11. तीनों रचनाएँ बहुत गहरे ले जाती हैं.
    दूसरी गज़ब के भाव लिए हुए है.

    तू राधा हो जाए,
    मैं कृष्ण हो जाऊं.

    और निशानी के बारे में क्या कहूं ,दर्द की इन्तहा है.
    पहले पैमाना टूटने का दर्द ,वो भी भरा हुआ ,
    दुसरे ज़ख्म का दर्द ,
    फिर नमक का दर्द.
    पर कुछ भी उसके दर्द से ज़्यादा नहीं.

    आपकी कलम को ढेरों शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  12. और रक्त की हर बूंद में
    देखा मैंने तुम्हारे प्यार का अक्स
    फिर ...
    मैंने महसूस किया
    कि इस दर्द से तो बेहतर है
    तुम्हारे दिए हुए दर्द....
    तुम्हारे होने की निशानी के लिए ...
    अद्भुत, असीम पवित्र प्रेम की पराकाष्ठा हैं ये क्षणिकाएं...
    दर्द जैसे बह चला है शब्दों के रूप में...

    जवाब देंहटाएं
  13. तीनों रचनाये बहुत सुन्दर ...

    मिलन की आस नहीं ... कृष्ण राधा होने का उपाय ..बहुत बढ़िया ..

    जवाब देंहटाएं
  14. सुन्दर सृजन , प्रस्तुति के लिए बधाई स्वीकारें

    समय- समय पर मिले आपके स्नेह, शुभकामनाओं तथा समर्थन का आभारी हूँ.

    प्रकाश पर्व( दीपावली ) की आप तथा आप के परिजनों को मंगल कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  15. दर्द से बेहतर दर्द.....
    बेहतरीन केवल जी।

    जवाब देंहटाएं
  16. दीपावली की शुभकामनाएं ||
    सुन्दर प्रस्तुति की बहुत बहुत बधाई ||

    जवाब देंहटाएं
  17. क्या बात है केवल राम बहुत ही दर्द भर दिया…………कहाँ से इतना दर्द भर लाये।

    जवाब देंहटाएं
  18. केवल जी बहुत ही खुबसूरत लिखा है आपने |
    आने वाले सभी त्यौहारों की मुबारक बाद देता हूँ |

    जवाब देंहटाएं
  19. RADHA-KRISHN HO JAYEN..
    sabse behtar....bhavpurn.sambodhan...

    जवाब देंहटाएं
  20. तीनों क्षणिकाएं खुद में ही रोक ले रही है.. एक-से बढ़कर एक..

    जवाब देंहटाएं
  21. तीनी क्षणिकाएं बहुत अच्छी हैं .पहली वाली बहुत ही अच्छी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  22. प्यार में तो खून के आँसू बहाने ही पड़ते हैं:)

    जवाब देंहटाएं
  23. सारी क्षणिकाए एक से बढकर एक हैं ..प्यार का एहसास भी प्यार से बढकर हैं ..लाजबाब !

    जवाब देंहटाएं
  24. तीनों रचनाएं एक से बाद कर एक....

    प्रेम हो जीवन में....

    बस किसी भी रूप में.....

    जवाब देंहटाएं
  25. खूबसूरत क्षणिकाएं. सादर

    जवाब देंहटाएं
  26. आदरणीय महोदय
    एक से बढ़ कर एक

    बहुत सुन्दर क्षणिकाएँ

    सराहनीय है
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐं!!

    जवाब देंहटाएं
  27. नहले पर दहला सभी क्षणिकाये एक से बढ़ एक अच्छी पोस्ट,बधाई

    दीपावली की शुभकामनाए

    जवाब देंहटाएं
  28. एक से बढ़ कर एक क्षणिकाएं.सुन्दर प्रस्तुति. आपको व आपके परिवार को दीपावली कि ढेरों शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  29. एक से बढ़ कर एक क्षणिकाएं.सुन्दर प्रस्तुति. आपको व आपके परिवार को दीपावली कि ढेरों शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  30. तीनों ही क्षणिकाएं बहुत बढ़िया हैं.......

    जवाब देंहटाएं
  31. आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  32. prem ki dariya me hilore leti bhavanaye ...saral hriday se prem ki vyakya

    जवाब देंहटाएं
  33. Sadar pradam,

    sabhi kashdikaye bahut hi bhawporna hin,

    Dhanteras wa diwali ki sa-pariwar hardik subhkamnaye.

    जवाब देंहटाएं
  34. लुभावनी क्षणिकाएं सच में दिल को भा गई...

    आपको धनतेरस और दीपावली की हार्दिक दिल से शुभकामनाएं
    MADHUR VAANI
    MITRA-MADHUR
    BINDAAS_BAATEN

    जवाब देंहटाएं
  35. दीपावली पर्व अवसर पर आपको और आपके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  36. लाज़वाब...दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  37. दीपा वाली के लिए हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  38. दीपावली के पावन पर्व पर आपको मित्रों, परिजनों सहित हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!

    way4host
    RajputsParinay

    जवाब देंहटाएं
  39. वाह! बहुत सुन्दर प्रस्तुति है केवल भाई.
    गहरे अहसासों का अनुभव कराती हुई.

    दीपावली के पावन पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  40. सुंदर प्रस्‍त‍ुति।



    *दीवाली *गोवर्धनपूजा *भाईदूज *बधाइयां ! मंगलकामनाएं !

    ईश्वर ; आपको तथा आपके परिवारजनों को ,तथा मित्रों को ढेर सारी खुशियाँ दे.

    माता लक्ष्मी , आपको धन-धान्य से खुश रखे .

    यही मंगलकामना मैं और मेरा परिवार आपके लिए करता है!!

    जवाब देंहटाएं
  41. राधा कृष्ण हो कर ही जीवन का मर्म समझा जा सकता है ...
    एक से बढ़ कर एक सभी क्षणिकाएं ...
    आपको दीपावली की मंगल कामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  42. कदम ठिठक जाने को मजबूर कर दिया है आपने चलते चलते.

    जवाब देंहटाएं
  43. बेनामी21/11/11 5:13 pm

    बेहद सुंदर भावाभिव्यक्ति .....एक से बढ़कर एक क्षणिकाएं ......लाजबाब ....!

    जवाब देंहटाएं

जब भी आप आओ , मुझे सुझाब जरुर दो.
कुछ कह कर बात ऐसी,मुझे ख्वाब जरुर दो.
ताकि मैं आगे बढ सकूँ........केवल राम.