30 अगस्त 2011

संसार नहीं होता

अब मुझे और प्यार नहीं होता
अब तेरा इन्तजार नहीं होता

तन्हा रहा हूँ बहुत वक़्त मगर
तन्हाई का पल यादगार नहीं होता

जीने मरने की कसमें खाई हमने 
बिछुड़ने के बाद, यार -यार नहीं होता

कभी तन्हाई में हुई जो बातें तुमसे
बातें- बातें हैं , बातों का संसार नहीं होता 


मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है 
तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता

केवल  खुदी को मिटा के, पाया है तुझे 
तुम्हारे मिटने से तो, मेरा संसार नहीं होता

51 टिप्‍पणियां:

  1. कविता नहीं भावों का आवेग...

    जवाब देंहटाएं
  2. केवल खुदी को मिटा के, पाया है तुझे
    तुम्हारे मिटने से तो, मेरा संसार नहीं होता

    pyar ka anootha ahsas,sach!pyar ka

    doosara naam hi jeevan hai..hum

    sabhipyar ki anubhuti chahte

    hai.chahe wah jis bhi roop me

    ho..maan, bhai,bahan,patni,ya

    jeevan saathi ke roop me.lekin sab

    sadhan sulab pushp-shaiya bhi pyar

    ke ahsas ke bina kantakakeerna

    lagti hai, sundar bhavpoorna

    prastuti ke lie aapko badhai

    Ramji.

    जवाब देंहटाएं
  3. मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता
    बेहद शानदार दिल को छूती गज़ल्।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ...बहुत बढि़या कहा है आपने ..।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह भाई एक अच्छी कविता, वो पल भूलाए नहीं भूल सकते हम !

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह, बहुत सुदर

    तन्हा रहा हूँ बहुत वक़्त मगर
    तन्हाई का पल यादगार नहीं होता

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर और ख़ूबसूरत एहसास ,अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  8. मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता ... sach hai

    जवाब देंहटाएं
  9. गहन भावों को रह रह उभारती कविता।

    जवाब देंहटाएं
  10. बातें- बातें हैं , बातों का संसार नहीं होता...
    सच कहा है सिर्फ बातों से संसार नहीं होता... लेकिन कुछ भी हो प्यार प्यार होता है, यार यार होता है, दिखाई दे ना दे इंतज़ार होता है... बहुत खूबसूरत गज़ल

    जवाब देंहटाएं
  11. kewal ji
    bahut hi shandar prastuti
    man ke bhavo ka darpan dikhlati aapki yah rachna waqi kabile tarrif hai.

    केवल खुदी को मिटा के, पाया है तुझे
    तुम्हारे मिटने से तो, मेरा संसार नहीं होता
    ek yatharth kathanv sateek baat
    bahut bahut badhi
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  12. इस रचना का तो जवाब नहीं....बहुत ही खूबसूरत

    जवाब देंहटाएं
  13. खूबसूरत अहसास को किसी खूबसूरती से एक नज़्म में ढाला है....

    जवाब देंहटाएं
  14. मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता

    बहुत सुंदर और गहरे भाव.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  15. अब मुझे और प्यार नहीं होता
    अब तेरा इन्तजार नहीं होता.. acchi rachna...

    जवाब देंहटाएं
  16. जीने मरने की कसमें खाई हमने
    बिछुड़ने के बाद, यार -यार नहीं होता


    Bahut tej hei ..gazal rupi talavaar mai .

    जवाब देंहटाएं
  17. मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता

    बहुत भावपूर्ण रचना

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत हुयी तन्हाई नेक काम करना चाहिए
    तन्हाई को छोड़ के अब घर बसाना चाहिए
    भरे पुरे घर आँगन में मुहब्बत का बसेरा हो
    शीतल छाँव हो दरख्त ऐसा लगाना चाहिए....:)

    जवाब देंहटाएं
  19. मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता

    wah ...Bahut hi Sunder..

    जवाब देंहटाएं
  20. तन्हा रहा हूँ बहुत वक़्त मगर
    तन्हाई का पल यादगार नहीं होता

    ....बहुत सुन्दर मर्मस्पर्शी प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  21. केवल खुदी को मिटा के, पाया है तुझे
    तुम्हारे मिटने से तो, मेरा संसार नहीं होता

    तखल्लुस का बेहतरीन प्रयोग.....

    जवाब देंहटाएं
  22. क्षमा केवल राम जी... अच्छॆ भाव पर गज़ल के प्रेम में फिट नहीं हो पाए॥

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत सुन्दर एहसास.....
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  24. सीधे सादे सरल शब्दों में भावों को अभिव्यक्त कर अपनी सादगी का परिचय दिया है.
    सादगी मन भाई.

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सुन्दर --
    प्रस्तुति |
    बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  26. जीने मरने की कसमें खाई हमने
    बिछुड़ने के बाद, यार -यार नहीं होता

    शानदार प्रस्तुति केवल रामजी...वधाई

    जवाब देंहटाएं
  27. मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता
    बहुत अच्छा प्रयोग। इस रचना के भाव बहुत अच्छे लगे।

    जवाब देंहटाएं
  28. अब मुझे और प्यार नहीं होता
    अब तेरा इन्तजार नहीं होता

    अजी नहीं होता तो उठा लाइए न ......

    :))

    जवाब देंहटाएं
  29. "जीने मरने की कसमें खाई हमने
    बिछुड़ने के बाद,यार-यार नहीं होता "

    खूबसूरत गज़ल....

    "कसमें खा के भी जो बीच रस्ते में छोड़ जाए
    ऐसा शख्स कभी किसी का यार नहीं होता !!"

    जवाब देंहटाएं
  30. तन्हा रहा हूँ बहुत वक़्त मगर
    तन्हाई का पल यादगार नहीं होता ...

    bahut pasand aayi aapki yah rachna.

    .

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत ख़ूबसूरत और भावपूर्ण ग़ज़ल! उम्दा प्रस्तुती!
    आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  32. तन्हा रहा हूँ बहुत वक़्त मगर
    तन्हाई का पल यादगार नहीं होता ...भावो कि सुन्दर अभिव्यक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  33. Bahut achche ...ye post Keval Ram ke hi keypad se nikal sakti thi...:)

    जवाब देंहटाएं
  34. कोवल रान जी नमस्कार,
    मुहब्बत के लिए कुछ खास दिल मखसूस होते हैं,
    ये वो नगमा है जो हर साज पर बजाया नही जाता।।
    बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  35. जीने मरने की कसमें खाई हमने
    बिछुड़ने के बाद, यार -यार नहीं होता

    कमाल की भावपूर्ण प्रस्तुति है,केवल भाई.
    दिल को छूती हुई.

    जवाब देंहटाएं
  36. केवल खुदी को मिटा के, पाया है तुझे
    तुम्हारे मिटने से तो, मेरा संसार नहीं होता.

    बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  37. मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है, मगर हथियार नहीं होता

    केवल खुदी को मिटा के, पाया है तुझे
    तुम्हारे मिटने से तो, मेरा संसार नहीं होता

    प्रेम तेज धार तो है, तेजवान भी है।

    बहुत बढ़िया ग़ज़ल।

    जवाब देंहटाएं
  38. केवल भाई,
    बहुत खूब लिखा है.
    दिल से निकली आवाज़ दिल को छू रही है.

    जवाब देंहटाएं
  39. प्रेम से ओत-प्रोत समर्पण!
    आशीष
    --
    मैंगो शेक!!!

    जवाब देंहटाएं





  40. प्रियवर केवल जी
    सस्नेहाभिवादन !

    मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता

    वाह ! बहुत गहरी बात कही है आपने …

    अब तेरा इंतज़ार नहीं होता…
    इस पर हीर जी का सुझाव काबिले-तारीफ़ है :)

    आपकी यह रचना मैं पढ़ कर गया था … पता नहीं कमेंट के वक़्त कोई हादसा हुआ होगा … आजकल गूगल की बहुत सारी समस्याएं पेश आ रही हैं :(


    आपको सपरिवार
    बीते हुए हर पर्व-त्यौंहार सहित
    आने वाले सभी उत्सवों-मंगलदिवसों के लिए
    हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  41. बहुत भावपूर्ण रचना....

    जवाब देंहटाएं
  42. उम्दा और बेहद ही खूबसूरत रचना |

    जवाब देंहटाएं
  43. बेनामी27/9/11 8:11 am

    मुहब्बत भावना ही कुछ ऐसी है
    तेजधार तो है , मगर हथियार नहीं होता

    गजल में आपने भावों को बहुत सुन्दरता से संप्रेषित किया है . प्रेम का उत्कृष्ट अनुभूति से जन्मी आपकी यह गजल लाजबाब है .

    जवाब देंहटाएं
  44. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  45. apki ye gazal dillll ko chhu gai mere.
    ase hi umda gazale app post karte rahia. orh ham padhte rahenge. :)


    http://sapfullform.com/personality-development-tips-for-students-in-hindi-language-pdf-download/

    जवाब देंहटाएं

जब भी आप आओ , मुझे सुझाब जरुर दो.
कुछ कह कर बात ऐसी,मुझे ख्वाब जरुर दो.
ताकि मैं आगे बढ सकूँ........केवल राम.