07 फ़रवरी 2011

कितना मुश्किल है

खुशी अपने लिए सोचते हैं सब
करते हैं कोशिश
दुसरे की भावनाओं को
ठेस लगाकर , खुद खुश होने की
पर....
किसी की भावनाओं को समझकर
खुद खुश होना ,कितना मुश्किल है

राह चलते , दिख जाते हैं, कई दृश्य ह्रदय विदारक
हर दृश्य पर सोच कर , कुछ करने की तमन्ना
और उस निस्वार्थ तमन्ना को
सोचकर ....
मूर्त रूप देना , कितना मुश्किल है

मुझे समझ ले अपना कोई
ह्रदय में बसाकर दे प्यार और सत्कार
किसी को अपना बनाने की सब सोचते हैं
पर .....
सहज भाव से किसी का हो जाना , कितना मुश्किल है

दुखी दुसरे को देखकर
उसके आंसू पोंछना , आसान है
लेकिन....
किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .
==============================================================
आप सबका ह्रदय से आभार ...आपने मेरी ब्लॉगरीय षटकर्म वाली पोस्ट पर इतनी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी ...आपके स्नेह और मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया है ...आशा है आप अपना सहयोग यूँ ही बनाये रखेंगे ....!
==============================================================

75 टिप्‍पणियां:

  1. वाकई मुश्किल है ....शुभकामनायें केवलराम !

    जवाब देंहटाएं
  2. मुझे समझ ले अपना कोई
    ह्रदय में बसाकर दे प्यार
    itna ki paraya na lage koi

    bahut sunder kewal ji

    http://unluckyblackstar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. पर .....
    सहज भाव से किसी का हो जाना , कितना मुश्किल है

    बहुत खूब कहा है आपने ...।

    जवाब देंहटाएं
  4. पर .....
    सहज भाव से किसी का हो जाना , कितना मुश्किल है

    बहुत खूब कहा है आपने ...।

    जवाब देंहटाएं
  5. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .


    केवल राम जी सच कह रहे हैं…………हम सभी सिर्फ़ अपने दुख को ही दुख समझते हैं जिस दिन दिल से किसी के दुख को समझने लगेंगे ये दुनिया स्वर्ग से भी सुन्दर हो जायेगी……………बेह्द उम्दा अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  6. अगर हम दुसरे के दुख मे रोना सीख जाये तो ये दुनिया स्वर्ग से भी अच्छी हो जागेगी,
    केवल जी बहुत बहुत बहुत सुन्दर कविता लिखी है आपने
    आपकी लेखनी को नमन

    जवाब देंहटाएं
  7. राह चलते , दिख जाते हैं, कई दृश्य ह्रदय विदारक
    हर दृश्य पर सोच कर , कुछ करने की तमन्ना
    और उस निस्वार्थ तमन्ना को
    सोचकर ....
    मूर्त रूप देना , कितना मुश्किल है

    बिल्कुल सही कहा कभी कभी हम चाहते तो है कुछ करना पर शायद पूरे मन से नहीं औरखुद से ही बहाना बना कर आगे निकाल जाते है | अच्छी कविता |

    जवाब देंहटाएं
  8. किसी के सुख से खुश होना और दु:ख में उसके दु:ख को बांटना ही मनुष्य का कर्तव्य है। इसमें ही सुख की प्राप्ति होती है।

    सुंदर भाव है कविता का।

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  9. किसी की भावनाओं को समझकर
    खुद खुश होना ,कितना मुश्किल है


    वाकई मुश्किल है ...

    जवाब देंहटाएं
  10. खुशी अपने लिए सोचते हैं सब
    करते हैं कोशिश
    दुसरे की भावनाओं को
    ठेस लगाकर , खुद खुश होने की
    पर....
    .

    केवल जी आज की दुनिया की हकीकत को आप बहुत करीब से महसूस किया करते हैं. यही आज की दुनिया है और इसी को बदलना भी है...
    बहुत अच्छी कविता ,एक ऐसी कविता जिसे मैं सम्भाल के रखूँगा.

    जवाब देंहटाएं
  11. खुशी अपने लिए सोचते हैं सब
    करते हैं कोशिश
    दुसरे की भावनाओं को
    ठेस लगाकर , खुद खुश होने की
    पर....
    किसी की भावनाओं को समझकर
    खुद खुश होना ,कितना मुश्किल है
    per yahi hota hai

    जवाब देंहटाएं
  12. आदरणीय केवल राम जी
    नमस्कार !
    ......जी सच कह रहे हैं
    मैं क्या बोलूँ अब....अपने निःशब्द कर दिया है..... बहुत ही सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  13. ऐसी कवितायें रोज रोज पढने को नहीं मिलती...इतनी भावपूर्ण कवितायें लिखने के लिए आप को बधाई...शब्द शब्द दिल में उतर गयी.

    जवाब देंहटाएं
  14. कोशिश करेंगे इन्हें अपनाने की......

    जवाब देंहटाएं
  15. मुझे समझ ले अपना कोई
    ह्रदय में बसाकर दे प्यार

    bilkul sach baat kahi hai aapne , ********

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत खूब ......सुंदर पंक्तियां । सहजता से ही आपने सब कुछ पंक्तियों में पिरो डाला । सुंदर अति सुंदर जी

    जवाब देंहटाएं
  17. kisi ke dukh par agar sachche dil se ro payen to insaan na ban jayen..:)

    जवाब देंहटाएं
  18. kisi ke dukh par agar sachche dil se ro payen to insaan na ban jayen..:)

    जवाब देंहटाएं
  19. पर....

    सहज भाव से किसी का हो जाना कितना मुश्किल है |

    सरल,सहज ,सुन्दर रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  20. किसी की भावनाओं को समझकर
    खुद खुश होना ,कितना मुश्किल है
    सच ....पता नहीं कैसे लोग दूसरे को दुःख देकर खुश हो लेते हैं...
    सुन्दर भावपूर्ण रचना.

    जवाब देंहटाएं
  21. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....

    केवल राम जी, बहुत ही उम्दा प्रस्तुति ! शायद एक दिन समझ लें, ये दुनिया भी किसी का दुःख.

    जवाब देंहटाएं
  22. दूसरों के दुखों पर आँखें नम होने लगें तो दुख रहेंगे ही नहीं इस दुनिया में।

    जवाब देंहटाएं
  23. खुद रोने के बजाय दूसरों के आंसू पोंछना ही बेहतर.

    जवाब देंहटाएं
  24. बेहद सटीक और सुंदर अभिव्यक्ति, सच कहा आपने.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  25. बिलकुल सच कहा जी आपने. ये सब करना वाकई मुश्किल है.
    एक अच्छी रचना के लिए मेरी बधाई स्वीकार करे.

    जवाब देंहटाएं
  26. बेनामी7/2/11 5:15 pm

    मुझे समझ ले अपना कोई
    ह्रदय में बसाकर दे प्यार और सत्कार
    किसी को अपना बनाने की सब सोचते हैं
    पर .....
    सहज भाव से किसी का हो जाना , कितना मुश्किल है

    bahut hi shandar lines hain
    maaja aa gaya

    mere blog ko bhi follow kijiye taaki mujhe apane aap ko sudharane ka mauka mile
    dhanaywad
    http://iamhereonlyforu.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  27. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है
    .
    इसी मुश्किल में तो इंसानियत सिसक रही है !
    केवल जी, इस सुन्दर प्रस्तुति के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  28. सभी मुश्किल काम गिना दिए भाई ।
    बेहतरीन प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  29. केवल जी
    आपने इस आलेख का सही मर्म पकड़ा है,मानवता ही सबसे पहला धर्म है!
    मानवता के प्रति प्रेम भावना को दिल में बसा लेने से भगवान मिलते हैं!
    जो सहज भाव से किसी का हो जाना,कितना मुश्किल है और किसी के दुःख पर खुद रोना,कितना मुश्किल है
    एक दम सही कहा आपने

    जवाब देंहटाएं
  30. श्री केवल राम जी आलेख को कविता पड़ना ओके जी

    जवाब देंहटाएं
  31. @>-;--;--

    खुशी का गुलाब मेरी तरफ से ...

    स्वीकार करे प्यार, दोस्ती, विश्वास ,भरोसा .. का एक प्रतीक के रूप में मेरा गुलाब!

    जवाब देंहटाएं
  32. किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .

    वाकई... बेहद सहजता से आपने दुरुहताओं के ये चित्रण किये हैं । बधाई औपको...

    जवाब देंहटाएं
  33. किसी की भावनाओं को समझकर
    खुद खुश होना ,कितना मुश्किल है


    और उस निस्वार्थ तमन्ना को
    सोचकर ....
    मूर्त रूप देना , कितना मुश्किल है

    सहज भाव से किसी का हो जाना , कितना मुश्किल है

    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .
    बहुत खूब लिखा है आपने ,केवल भाई.
    सच में बहुत मुश्किल है

    जवाब देंहटाएं
  34. जिस दिन यह मुश्किल आसान हो गई या इंसान ने इस मुश्किल पर विजय प्राप्त कर ली, दुनिया स्वर्ग हो जाएगी!! साधुवाद केवल जी!!

    जवाब देंहटाएं
  35. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .
    दिल को बेहद करीब से छू लेने वाली सुन्दर रचना.. दूसरे की ख़ुशी में तो शामिल होने वाले लाखों मिल जाते है , पर दूसरो के गम में नम होने वाली आँखें बहुत कम हैं..बहुत खूबसूरत, सुन्दर, वाह और क्या कहूँ शब्द नहीं मिल पा रहे हैं......

    जवाब देंहटाएं
  36. किसी की कविता को सराहना... कितना मुश्किल है :)
    अच्छी कविता के लिए बधाई॥

    जवाब देंहटाएं
  37. वाकई में कुछ काम बहुत मुश्किल है..
    और जो इन्हें कर जाता है, वही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाता है..

    जवाब देंहटाएं
  38. केवल जी, बहुत ही गहरी और सार्थक सोंच के साथ सुंदर प्रस्तुति...............

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत सुंदर रचना, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  40. मुश्किल काम है...प्रयास होते रहना चाहिए......
    माँ भारती सब का मार्ग प्रशस्त करे....
    आपका स्वागत है....

    जवाब देंहटाएं
  41. संवेदनशील , सार्थक रचना .....गहन विचारों की सुंदर प्रस्तुति ....

    जवाब देंहटाएं
  42. दिल को बेहद करीब से छू लेने वाली सुन्दर रचना| धन्यवाद|
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  43. सही कह रहे हैं...


    एक सार्थक अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  44. sach kaha hai
    ' किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है

    जवाब देंहटाएं
  45. बेह्द उम्दा अभिव्यक्ति।
    बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ...आभार.........

    जवाब देंहटाएं
  46. behad sarthak.aapko badhai...
    aap samaj ki samwedna ko bahut achchi tarah samjhte hain...

    जवाब देंहटाएं
  47. बहुत सुन्दर काव्यांजलि--इसी तरह प्रगति करते रहे --हम सब'बडो 'का आशीर्वाद हे आपके साथ !

    जवाब देंहटाएं
  48. basant ki hardik shubhkamnayen bhai kewal ram ji bahut sundar kavita aapne likhi hai

    जवाब देंहटाएं
  49. हमारे आस-पास बहुत सी बातें होती रहती है ...जिससे हम संवेदनशील होते है ...यही मानव धर्म है .... बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ....शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  50. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .


    विरले ही होते हैं ऐसे लोग जो दुसरे के दुःख में रो पड़ें । गहन चिंतन दर्शाती उम्दा रचना ।
    आभार।

    .

    जवाब देंहटाएं
  51. बहुत खूबसूरत भाव संजोय हैँ ।
    केवल राम भाई आभार !

    जवाब देंहटाएं
  52. दिल मेँ गहरे उतरने वाली चिँतनशील रचना । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  53. बेनामी8/2/11 10:17 pm

    बहुत उम्दा!
    बसन्तपञ्चमी की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  54. अगर हम एक दूसरे के सुख दुख से भरे संसार को अपना बना लें तो ये दुनिया सचमुच नई सृष्टि बन जाए...दिल की गहराईयों को छूने वाली एक खूबसूरत, संवेदनशील और मर्मस्पर्शी प्रस्तुति. आभार.
    आप को वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  55. केवल जी, बहुत अच्छी कविता है.
    हाल ही में आपके चम्बा जा कर आया हूँ. बहुत अच्छी जगह है. आपके ब्लाग ही की तरह.

    जवाब देंहटाएं
  56. माना कोई हमे अपनाये ये तो मुश्किल होता है
    पर हम किसी को अपनाये ये थोडा आसां होता है
    नजर भर के देखना प्यार से ही तो काफी नही
    हाँ उम्र भर साथ निभाना थोडा मुश्किल होता है

    जवाब देंहटाएं
  57. किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .
    शायद दुनिया का सब से मुश्किल काम है। अच्छी लगी रचना। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  58. बहुत बड़ी सीख देती छोटी सी कविता अच्छी लगी.वसन्तोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  59. ye dil na hota bechara,kadam na hote awara.. kitna muskil hai hi is dil ko samazna.Dil ki sachchi khushi 'kisi ki bhavnao ko samazna,
    sahaj bhav se kisi ka ho jana,kisi ke dukh me dukhi ho jane'me hi hai.
    Nimal bhavnao ka atisunder chitran.

    जवाब देंहटाएं
  60. मुश्किलें पहले बढ़ीं फिर बढ़के आसां.हो गईं.
    यही दस्तूर हो गया है ज़माने का.

    जवाब देंहटाएं
  61. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .

    कुछ लोग होते हैं जो दुसरे के भी दुःख में रोते हैं ,पर कुछ रोना चाहें भी तो रो नहीं पाते क्योंकि दुनिया जालिम है रोने नहीं देती....
    बिल्कुल सही कहा आपने... उम्दा अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  62. प्रियवर भाई केवलराम जी
    सस्नेहाभिवादन !

    अच्छे भाव हैं आपकी रचना में … बधाई !

    मैं इस बात को जैसे कहता हूं , उसका अंश मुलाहिजा फ़रमाएं -
    दूसरों के अश्क… अपनी आंख से बहने भी दे !
    अपने दिल को… दूसरों के दर्द तू सहने भी दे !
    दुनिया दीवाना कहे… तुझको , तू मत परवाह कर ;
    रास्ते अपने तू चल… कहते , उन्हें कहने भी दे !!

    पूरी रचना तो शस्वरं की एक पुरानी पोस्ट पर लगी भी है ।

    बसंत पंचमी सहित बसंत ॠतु की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  63. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है . .

    हर शब्द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  64. आज के समय की हकीकत को कविता बया कर रही है.. अंतिम पंक्ति को जीवन का सार सी लग रही है.. वाकई बहुत बड़ा हृदय चाहिए किसी और के दुःख में रोने के लिए... और आज के बाजारवादी युग में कहाँ होता है ऐसा.. एक शसक्त और प्रभावशाली कविता के लिए आपको बधाई... कविता की संरचना भी अच्छी है..

    जवाब देंहटाएं
  65. जिन्दगी के सच और यथार्थ को दर्शाती आपकी यह रचना सचमुच सुंदर है , यह रचना विश्लेषण की तरफ ले जाने वाली है ..इस कविता की हर पंक्ति सोचने को मजबूर करती है ...अंतिम पंक्तियों में तो जीवन का सार प्रस्तुत कर दिया आपने ...पर ऐसा करना मुश्किल है ....

    जवाब देंहटाएं
  66. तारीफ़ करने की सोचते हैं सब
    तारीफ भी करते हैं
    पर
    आपके इस रचना की तारीफ करना मेरे लिए, कितना मुश्किल है...
    बहुत खूब केवल जी...
    कहाँ से खोजते हैं आप ये सब...

    जवाब देंहटाएं
  67. मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष, जो मार्ग की शोभा बढ़ाता है, पथिकों को गर्मी से राहत देता है तथा सभी प्राणियों के लिये प्राणवायु का संचार करता है। वर्तमान में हमारे समक्ष अस्तित्व का संकट उपस्थित है। हमारी अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं तथा अनेक लुप्त होने के कगार पर हैं। दैनंदिन हमारी संख्या घटती जा रही है। हम मानवता के अभिन्न मित्र हैं। मात्र मानव ही नहीं अपितु समस्त पर्यावरण प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः मुझसे सम्बद्ध है। चूंकि आप मानव हैं, इस धरा पर अवस्थित सबसे बुद्धिमान् प्राणी हैं, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी रक्षा के लिये, हमारी प्रजातियों के संवर्द्धन, पुष्पन, पल्लवन एवं संरक्षण के लिये एक कदम बढ़ायें। वृक्षारोपण करें। प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, विवाह, सन्तानप्राप्ति आदि पर एक वृक्ष अवश्य रोपें तथा उसकी देखभाल करें। एक-एक पग से मार्ग बनता है, एक-एक वृक्ष से वन, एक-एक बिन्दु से सागर, अतः आपका एक कदम हमारे संरक्षण के लिये अति महत्त्वपूर्ण है।

    जवाब देंहटाएं
  68. राह चलते , दिख जाते हैं, कई दृश्य ह्रदय विदारक
    हर दृश्य पर सोच कर , कुछ करने की तमन्ना
    और उस निस्वार्थ तमन्ना को
    सोचकर ....
    मूर्त रूप देना , कितना मुश्किल है

    मर्मस्पर्श सुंदर रचना -
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  69. दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है .
    कविता अच्छी लगी. उत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद.......

    जवाब देंहटाएं
  70. बहुत खूब!
    दुखी दुसरे को देखकर
    उसके आंसू पोंछना , आसान है
    लेकिन....
    किसी के दुःख पर खुद रोना , कितना मुश्किल है
    अच्छी कविता |हमारी शुभकामनाये आपके साथ है,

    जवाब देंहटाएं

जब भी आप आओ , मुझे सुझाब जरुर दो.
कुछ कह कर बात ऐसी,मुझे ख्वाब जरुर दो.
ताकि मैं आगे बढ सकूँ........केवल राम.