06 सितंबर 2012

एक चर्चित ब्लॉगर


जीवन भी क्या है ? एक यक्ष प्रश्न , हम सुलझाने की कोशिश करते हैं और यह उलझता जाता है . हम  एक सिरा पकड़ते हैं और हमारे सामने कई सिरे आ जाते हैं . हम एक इच्छा की पूर्ति के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन कभी सफलता तो कभी असफलता बस यह क्रम चलता रहता है और सफ़र कटता रहता है . हर किसी की मंशा होती है एक बेहतर जीवन जीने की और हर किसी का ख़्वाब होता है कुछ हट कर करने का कुछ बेहतर करते रहने का कभी हम अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल हो जाते हैं तो कभी असफलता हाथ लगती है . लेकिन जीवन है कि आगे बढ़ता रहता है . बस यही सब चलता रहता है इस जीवन में .......मैं भी सोच रहा था कि सप्ताह में कम से कम एक पोस्ट तो डाली जाए लेकिन कभी आलस तो कभी व्यस्तता और कभी स्वास्थ्य का साथ न देना . पिछले कुछ दिनों से यही कुछ हो रहा है शरीर साथ नहीं दे रहा है और हम कुछ लिख नहीं पा रहे हैं . हालाँकि हम सदा नेट पर आपको मिल जायेंगे लेकिन इसे सक्रिय होना नहीं कहते .....बस फिर सोचा आप सबसे एक प्रश्न ही पूछ लिया जाए .....रोचक सा ....जबाब देने वाले को कोई >>>>>>>> दिया जाए ! 

                                        तो आप सबके लिए है यह प्रश्न ?

हिंदी ब्लॉगजगत के उस चर्चित ब्लॉगर का नाम बताएं जो आपकी
 अच्छी से अच्छी पोस्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया सिर्फ चार अक्षरों तक ही सीमित रखते हैं ?
  • आपके पास कल रात दस बजे तक का समय है . 
  • मेल से कोई प्रतिक्रिया स्वीकार नहीं होगी . 
  • सही जबाब देने वाले पहले दो ब्लॉगर का परिचय उनके ब्लॉग लिंक के साथ इसी पोस्ट में अपडेट किया जायेगा .
  • टिप्पणी मोडरेशन सक्षम किया है इसलिए कल देर रात ही आप सबके द्वारा दिए गए उत्तर और परिणाम आप सबके सामने होंगे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जब भी आप आओ , मुझे सुझाब जरुर दो.
कुछ कह कर बात ऐसी,मुझे ख्वाब जरुर दो.
ताकि मैं आगे बढ सकूँ........केवल राम.